डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिंया ने बताया कि जयपुर ईस्ट में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने, वाहन चोरों की व अपराधियों की धरपकड़ हेतु एडिशनल डीसीपी भरत लाल तथा एसीपी सांगानेर नेमीचन्द खारिया के सुपरविजन में एसएचओ पुलिस थाना मालपुरा गेट रायसल सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर हनुमन्त सिहं, हरिकेश एएसआई, ईश्वर चन्द, हरलाल, हैड कांस्टेबल, लक्ष्मी चन्द, दशरथ सिंह कांस्टेबल की टीम का गठन किया गया। टीम के अथक प्रयासों व आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी कैमरो के आधार पर वाहन चोरों की गैंग के वाहन के साथ चोरों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में 18 चोरी के वाहन बरामद किये गये जिनमें 17 चोरी की मोटरसाइकिल व एक कार बरामद की गई है। एसएचओ रायसल सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार पवन हरिजन, जोगेन्द्र सिहं चौहान, विष्णु शर्मा उर्फ टोनी, हेमन्त प्रताप सिहं चौधरी, अमित शर्मा अपराधी स्मैक पीने के आदी हैं। स्मैक का नशा करने के बाद इलाके में ( रेकी करके ) रैकी के बाद स्मैक के नशे के लिए वाहन चोरी करते थे। उक्त बरामद मोटरसाइकिले ईलाका थाना मालपुरा गेट, मुहाना, शिवदासपुरा, फागी व अन्य थानो से चोरी करना कबूल किया है। उक्त पाचों अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है। जिनसे अन्य कई वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।