मोबाइल भी घर छोड़कर गए थे, पत्नी - बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल....
मुहाना थाना क्षेत्र से शनिवार को दोपहर बाद मंदिर के लिए निकले एक एडवोकेट लापता हो गए। उनकी बरामदगी के लिए पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। मुहाना थाना क्षेत्र की प्रियंका कालोनी ढाणी कुमावतान सांगानेर निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा (उम्र 47) एडवोकेट पास में मंदिर जाने को कह कर घर वापसी नहीं लौटे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई। एडवोकेट के परिजनों ने रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर देखा पर कोई सुराग नहीं लगा। एडवोकेट की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। एडवोकेट अधिकतर मोबाइल अपने पास रखते थे, लेकिन जब मंदिर के लिए अपने घर से निकले तो उन्होंने अपना मोबाइल भी घर में ही छोड़ दिया था।