रोड एक्सीडेंट के कारण परीक्षा से वंचित याचिकार्ता कि दुबारा परीक्षा करवाने के दिए आदेश....
राज़ उपाध्याय
जयपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने विडियोक्रोफेसिग से सुनवाई करते हुए स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2018 मामले मे रोड एक्सीडेंट के कारण अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी को दुबारा सेकण्ड फेज कि परीक्षा मे सामिल करने के आदेश दिए साथ हि सचिव कर्मचारियों चयन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब भी मागा न्यायधीश महेंद्र कुमार गोयल जी ने यह आदेश बलवीर सिह द्वारा दायर याचिका मे दिए याचिकार्ता कि ओर से अधिवक्ता कोमल गिरी ने अदालत को बताया कि प्रार्थी ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा मे आवेदन किया था व लिखित परीक्षा पास कर ली विभाग द्वारा पास अभ्यर्थीयों को सेकण्ड फेज के लिए 30 अक्टूबर को बुलाया गया लेकिन प्रार्थी का उसी दिन रोड एक्सीडेंट हो जाने के कारण परीक्षा केन्द्र पर नही पहुंच पाया व परीक्षा से वंचित रह गया प्रार्थी ने परीक्षा के उपरांत लिखित मे एप्लिकेशन भी दि लेकिन विभाग द्वारा कोई कारवाई नही कि गई जबकि अभ्यर्थी रोड एक्सीडेंट कि वजह से परीक्षा नही दे पाया विभाग द्वारा अब अतिरक्त परिणाम मे पास होने वाले अभ्यर्थियों का सेकण्ड फेज आशुलिपिक टेस्ट 11 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित करवाई जा रहि है ईसलिए याचिकार्ता को भी दुबारा मोका देकर परीक्षा मे सामिल किया जाए मामलै मे सुनवाई कर रहे न्यायधीश महेंद्र कुमार गोयल जी ने याचिकार्ता को 11 जनवरी से हो रही आशुलिपिक परीक्षा मे सामिल करने के आदेश दिए साथ हि विभाग को नोटिस जारी कर जवाब भी मागा है।