भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विधायक दल की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित पार्टी के विधायक मौजूद रहे। पार्टी के चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट सुरेंद्र सिंह नरूका सहित चुनाव प्रकोष्ठ के सदस्यों ने विधायकों के मतदान प्रशिक्षण में सहयोग किया।