विधायक लाहोटी ने सैंकड़ों महिला पुरुषों के साथ प्रताप नगर पानी की योजना का किया उद्धघाटन...
करोड़ो खर्च, पानी के लिए जनता त्रस्त, अधिकारी मस्त....
सांगानेर विधायक एवं पूर्व महापौर जयपुर डॉ अशोक लाहोटी ने आज प्रताप नगर सेक्टर 7 में कई महीनों पूर्व बनी हुई पानी की टंकी और पाइप लाइनें का सैकड़ो स्थानीय महिलाएं एवं पुरुषों के साथ उद्घाटन किया। लाहोटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र आर.के. पुरम, मंगल विहार, दीपक कॉलोनी, श्रीनाथ नगर, श्योपुर गांव, एच ब्लॉक, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-7, चक गेटोर कॉलोनी, हाईकोर्ट कॉलोनी व कृष्णा विहार सहित सैकड़ो कॉलोनियों में पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझ रही है।
लाहोटी ने बताया कि लगभग 12 करोड़ की लागत 4 माह पूर्व पानी की टंकी बनकर और इन सभी कॉलोनीयों की पाइपलाइन डलकर तैयार होने के बावजुद भी अधिकारियों के द्वारा टंकी उद्धघाटन नही होने का बहाना बनाकर आज दिन तक क्षेत्र की उक्त कॉलोनियों में सप्लाई चालू नहीं की गई हैं। जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त हैं। लाहोटी ने बताया कि अधिकारियों की मिलिभगत से टेंकर माफिया पनप रहे। टेंकर माफिया आमजनता से मनमानी ढंग से पैसे वसुल रहे हैं। जिससे क्षेत्र में लोगो को 1200-1500 की राशि देकर भी समय पर टेंकर नही मिल रहे हैं।
लाहोटी ने बताया कि आज उक्त टंकी व पानी की योजना का स्थानीय पार्षद मोतीलाल मीणा, महेन्द्र शर्मा, शंकर जी शर्मा व जगदीश चंद्रावत मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ो महिलाएं व पुरूषों से आज उद्धघाटन करवाकर अधिकारियों से जल्द पानी सप्लाई चालू करवाने के लिए निर्देश दिये l