शिप्रापथ थानाधिकारी अमित शर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही...
DCP South दिगंत आनंद ने बताया कि 22 मार्च को परिवादी सोनू पुत्र अमरसिंह ने पुलिस थाना शिप्रापथ पर रिपोर्ट दी कि 21 मार्च को मेरे मालिक चिराग ने मुझे स्विफट डिजायर कार, टेम्परेरी नम्बर PB 1938, मॉडल 2024 को लेकर नोहर से जयपुर ऑन लाईन बुकिंग अजेन्ट के बुक करवाकर नोहर से जयपुर 2 सवारी लेकर रवाना किया था। रास्ते में वो आपस में बातें कर रहे थे एक अपना नाम सोनू दहिया बता रहा था, फिर जयपुर पहुंचने के बाद बी टू बाईपास के पास रेलवे पुल से पहले मेरी कार में बैठी सवारी ने मेरे गले में तोलिया डालकर दबा दिया और दूसरे ने तेजधार वाला हथियार दिखाकर मुझसे मेरा मोबाईल और 18000 रूपये नगद छीन लिए और मुझे गाडी से बाहर फेंककर गाडी छीनकर भाग गये।
रिपोर्ट पर थाना शिप्रापथ ने जांच शुरू की। आपराधिक घटना में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु थानाधिकारी शिप्रापथ अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम ने दिनांक 22 मार्च को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज व कार में लगे जीपीएस की लोकेशन के आधार पर पता कर शीघ्र कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सोनू दहिया व उसके साथी को जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा से दस्तयाब कर प्रकरण में लूट गया माल स्विफट डिजायर कार एवं लूटा गया मोबाईल व रुपये बरामद किए।मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया एवं वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया।