श्री मानव सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सुरेशचंद्र सैन ने बताया कि संस्था के कुछ जरूरी कागजात रसीद बुक, लेटर पैड, संस्था के सर्टिफिकेट की प्रतिलिपि कही खो गई। सुरेशचंद्र सैन ने बताया कि यदि किसी को यह कागज मिले तो सूचित कार्यालय जी 8 सी प्रताप प्लाजा डी मार्ट के सामने सांगानेर जयपुर में संपर्क करें।