सुओमोटो के तहत आवासीय कॉलोनी में सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया.....
JDA द्वारा जोन-13 में जेडीए स्वामित्व की करीब एक बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन पीआरएन-नोर्थ सुओमोटो के तहतः आवासीय कॉलोनी की रोड़ सीमां को अतिक्रमण मुक्त करवाया। रोड़ सीमा के करीब 27 अतिक्रमणों चबुतरें, लोहे की जालियॉ, दीवारो से निर्मित एनक्लोजर, टीनशेड़ इत्यादि को हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बढ़ारना में भगवान बलराम गौण सब्जी मंडी के उत्तरी गेट के सामने जविप्रा स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि खसरा नंबर-801, करीब 01 बीघा सरकारी भूमि पर किये गये अवैध कब्जे-अतिक्रमणो को ध्वस्त कर JDA स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाये जाने की कार्यवाही की गयी।
सवाल...?
जयपुर के वाटिका रोड पर अवैध कॉलोनियों पर कब पड़ेगी JDA अधिकारियों की नजर...?