सहायक अभियंता वाटिका ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक वाटिका के कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। क्षेत्र में कई जगह मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है तथा आगामी दिनों में त्योहार है इसलिए बिजली सुधार के लिए यह निर्णय लेना पड़ा। ग्राम बीलवा, मानपुर नांगल्या, लक्ष्मीपुरा, बास बीलवा, खेतापुरा, श्यामपुर, बुहारिया, कल्लावाला, बढ़ी का चारा, टोक रोड, श्रीराम की नांगल, मिश्र का बाढ, बाढ़ श्योपुर, आशावाला, वाटिका रोट, जेडीए कालोनी, बक्शावाला, बदनपुरा, ग्वार ब्राह्मणान, खेडीगोकुलपुरा व आसपास की ढाणियों, कालोनियों की विद्युत आपूर्ति सवेरे 09:00 बजे से 03:00 बजे तक बन्द रहेगी।