राजस्थान में चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं। चुनाव के बीच कांग्रेस ने जनता को सात गारंटियां दी हैं, जिन्हें पूरा करने का वादा किया है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज (16 नवंबर) को राजस्थान में घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है। जनता का वोट पाने के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में कई वादे किए हैं। इसमें छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी, गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की बात कही गई है।
"संकल्प पत्र" डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें