मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की कई घोषणाओं पर दी मंजूरी....
मंदिरों के लिए 5.93 करोड़ रुपए स्वीकृत...
प्रदेश के 593 मंदिरों में होंगे मरम्मत कार्य।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यों के लिए 5.93 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी। राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों के अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। प्रत्येक मंदिर में 1 लाख रुपए तक के कार्य। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में पुजारियों के मानदेय में वृद्धि तथा मंदिरों के मरम्मत, उन्नयन कार्याें के संबंध में घोषणा की गई थी।
स्वास्थ्य संबधित....
225 ब्लॉक मुख्यालयों पर खुलेंगे होम्योपैथिक औषधालय - संचालन के लिए 450 नवीन पदों का भी सृजन। प्रत्येक औषधालय में एक होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं एक कनिष्ठ नर्स/कम्पाउडर को नियुक्त किया जाएगा। इन औषधालयों में औषधियां एवं फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए 1.80 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
सड़कों की मरम्मत हेतु...
क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु 224 करोड़ रुपए स्वीकृत। उक्त स्वीकृति से राज्य राजमार्गों के 24 कार्य, मुख्य जिला सड़कों के 33 कार्य तथा ग्रामीण सड़कों के 867 सहित कुल 924 सड़क कार्य किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत दो मानसून में अच्छी वर्षा एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछी पाइप लाइनों के लिए खुदाई से प्रदेश में सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत होने से प्रदेश में सड़क तंत्र सुदृढ़ होगा एवं आमजन को यातायात में सुगमता होगी।
न्यायालयों के भवन निर्माण हेतु....
जयपुर में 5 पारिवारिक न्यायालयों के भवन निर्माण के लिए 19 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। पारिवारिक न्यायालयों के भवन निर्माण हेतु पशुपालन विभाग, गांधीनगर जयपुर परिसर में भूखण्ड पूर्व में ही आवंटित किया जा चुका है। न्यायालयों के भवन का निर्माण आरएसआरडीसी द्वारा किया जाएगा तथा इसका निर्माण क्षेत्रफल 6656.83 वर्गमीटर होगा।
शहरी जलापूर्ति हेतु....
हनुमानगढ़ के रावतसर में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत 45.64 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। रावतसर शहरी जलापूर्ति योजना की रूपरेखा वर्ष 2054 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनाई गई है।