MFI द्वारा भरतपुर स्थित काली बगीची चौराहे पर "खेलो इंडिया मल्लखंभ एकेडमी" में अन्तर्राष्ट्रीय मल्लखंभ दिवस का शुभारंभ भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने अराध्य गुरू हनुमान की पूजा अर्चना कर, मल्लखंभ एवं रोप मल्लखंभ को पुष्पहार पहनाकर पूजा कर किया।
MFI की ओर से लाइफ टाइम वैस्ट कोच अवार्ड उलग दुरई तमिलनाडु, किंग ऑफ मल्लखंभ दत्ता राम दूदम मुम्बई को वर्चुअल सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि विश्नोई ने कहा कि देश की पहली मल्लखंभ एकेडमी भरतपुर में खुलना राजस्थान तथा भरतपुर खेल जगत के लिए गौरव की बात है, उन्होंने अपने उद्बोधन में एकेडमी के खिलाड़ियों के कहा कि जिसका लक्ष्य निर्धारित होता है वही मंजिल को प्राप्त करता है।
विश्व मल्लखंभ दिवस के अवसर पर MFI के प्रेसीडेन्ट डॉ. रमेश इन्दौलिया ने सम्पूर्ण भारत देश में करोना विदाई का विगुल 15 जून से 15 जुलाई तक एक माह तक वृक्षारोपण, 15 जून से 21 जून तक मल्लखंभ योग दिवस पर मल्लखंभ पखवाड़ा समापन करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में नीलू फौजदार बयाना, महेश बाल्मीकि, दीपक लवानियां, जल सिंह, देवेन्द्र कुमार तिवारी, यशपाल सिंह,
सचिन सिंह, संजय वर्मा, देव मीना, विष्णु कुमार, दिलीप सिंह, संजीव चीनिया, धीरज चौधरी एडवोकेट बयाना, शिव कुमार वशिष्ठ कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
रमेश इंदौलिया ने कहा कि
मल्लखंभ एकेडमी के खिलाड़ी का सौभाग्य होगा कि उनमें से संभवतः खिलाड़ी भारतीय दल के जापान टोक्यो ओलम्पिक के प्रदर्शन में शामिल होगा।
प्रेसीडेन्ट ने बताया कि जापान ओलम्पिक टोक्यो प्रदर्शन के लिए मल्लखंभ खेल के सभी उपकरण भारत सरकार प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भिजवाये जा रहे हैं।
जो डॉ. रमेश इन्दौलिया की देखरेख में तैयार कर भेजे जा रहे हैं।