देवेंद्र शर्मा भगवा रक्षा दल से जुड़े थे। घर से निकलकर शाम करीब 5 बजे बैनाड़ पुलिया के ऊपर एक्सप्रेस हाईवे पर अपनी ऑल्टो कार से पहुंचे। कार से उतरने के बाद बोतल में रखा पेट्रोल खुद पर छिड़ कर आग लगा ली। जब तक लोग गाड़ी रोक कर उन्हें बचाने पहुंचे, तब तक वह पूरी तरह जल चुके थे। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। बिश्नोई ने बताया एफएसएल जांच के बाद शव को एसएमएस हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर देवेन्द्र के भाई मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।घटनास्थल से साफ दिख रहा है घर कैलाश बिश्नोई ने बताया जहां पर देवेन्द्र ने आत्मदाह किया, वहां से उनका घर साफ दिखाई देता है। वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर घर है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि देवेन्द्र ने यही लोकेशन आत्मदाह के लिए क्यों चुनी। देवेन्द्र के मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। उसी से पता चलेगा कि देवेंद्र के पास घटना से पहले किसके किसके कॉल आए थे। उनका मूवमेंट क्या रहा था। बोतल में पेट्रोल कहां से लिया, इसकी भी पुलिस जानकारी कर रही है। आसपास के पंपों पर पूछताछ की जा रही है।