पुलिस उपायुक्त प्रहलाद सिहं कृष्णियां ने बताया कि जयपुर (पूर्व) में बढ रही वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त रामनिवास विश्नोई के सुपरविजन में रायसल सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम हनुमन्त सिहं, हरिकेश (स.उ.नि.), ईश्वर चन्द (हैडकानि), दशरथ चौधरी एवं धरमेन्द्र सिंह (कानि) की टीम का गठन किया गया। परिवादी कुशल उदयवाल ने 24 जनवरी को थाने पर उपस्थित होकर रिर्पोट दर्ज कराई कि सागांनेर क्लोथिगं प्रा. लि. के नाम से मेरे ऑनलाइन लेडीस कुर्तियों का व्यवसाय है। मेरी फैक्टी से लगातार कोरियर से होने वाली डिलेवरी में लगातार कुर्तियां चोरी हो रही थी। परवादी तपेन्द्र वर्मा ने दिनांक 5 जनवरी को थाने पर उपस्थित होकर रिर्पोट दर्ज कराई कि मेरी मोटरसाइकिल टी.वी.एस. खत्री नगर से चोरी हो गई थी। उक्त दोनों घटना पर टीम के अथक प्रयासों से सी. सी. टीवी फुटेज के आधार पर टीम के द्वारा किये गये अथक प्रयासों से हैड कांस्टेबल ईश्वर चन्द की आसुचना पर 27 जनवरी को एक कपड़ा चोर फुलचन्द सैनी को गिरफतार किया गया। जिससे चोरी का कपडा बरामद किया गया एवं दो वाहन चोर राजा सिहं, जीतु खटीक को गिरफ्तार किया गया जिनसे चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उक्त वाहन चोर नशे के आदि हैं। उक्त तीनों मुल्जिमान से गहन पूछतात जारी है। रायसल सिंह ने बताया कि इसने अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।