एक करोड़ से ज्यादा के अवॉर्ड.....
जयपुर। सांगानेर स्थित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 690 मामलों का निस्तारण हुआ। सांगानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर सुरेन्द्र जैन व महासचिव नेमीचंद सामरिया ने बताया कि सांगानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत की दो बैंच बनाई गई थी। एडीजे पवन कुमार वर्मा व महानगर मजिस्ट्रेट कविता मीणा की बैंचों ने 690 मामले निपटाये तथा एक करोड़ साठ लाख रुपये से अधिक राशि के अवार्ड हुये। इस अवसर लोक अदालत सदस्य चंद्र शेखर गोयल, सांगानेर उपखण्ड अधिकारी एकता काबरा सहित अन्य अधिवक्ता व पक्षकार उपस्थित रहें। लोक अदालत में 10 वर्ष पुराने मामलों का भी निस्तारण हुआ। राजीनामे के बाद पक्षकारो में सदभावना का भाव नजर आए। उन्होंने लोक अदालत व अधिवक्ताओ का आभार प्रकट किया।