राजस्थान नर्सेज यूनियन जयपुर ने प्रदेश व्यापी आवाहन पर जिला अध्यक्ष रामअवतार जाट एवं उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री एवं सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने में लेखराज चौधरी, शंकर सिंह, डीपी सिंह, मोहनलाल, खेमराज, श्रवण, महेश शर्मा, आरके मीणा, घनश्याम आदि उपस्थित थे।
ज्ञापन में निम्न मांगो:-
पूर्व में संविदा पर नियुक्त नर्सेज जिनको बाद में नियमित कर दिया गया उनको प्रथम नियुक्ति तिथि संविदा से राजकीय सेवाकाल का नोशनल व वरिष्ठता का लाभ दिलवाने की कृपा करावे।
नर्सिंग ऑफिसर व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद को राजपत्रित किया जावे।
वेतन विसंगति परीक्षण समिति की अनुशंसा लागू कर राज्य में नर्सेज के वेतन विसंगतियों को दूर कर वेतन व भत्तों में सुधार किया जाए।
चिकित्सक के तर्ज पर नर्सेज की भी डीएसीपी 6 12 18 24 वर्ष अंतराल पर पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
नर्सेज को एसीपी 9 ,18, 27 वर्षीय के बजाय 7 ,14 ,21 ,28 वर्षीय एसीपी या 8,16,24 ,32 वर्षीय एसीपी का लाभ दिया जाए।
नर्सिंग ऑफिसर व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को अति आवश्यक दवाएं लिखकर प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया जाए।