जयपुर के सांगानेर प्रताप नगर स्थित सेक्टर-3 जोन-35 में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि का निःशुल्क आवंटन किये जाने के विरोध में "सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति" द्वारा आज 18 मई को सांगानेर और प्रताप नगर का स्वेच्छा से बाजार बन्द का आहवान किया है। समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सिसोदिया ने बताया कि आज इसी मामले में सुबह 11 बजे सभी व्यापारिक/ सामाजिक संगठनों के लोग पिंजरापोल गौशाला सांगानेर में एकत्रित होकर प्रताप नगर पांच सेक्टर स्थित हाउसिंग बोर्ड ऑफिस तक पैदल मार्च निकलेंगे और वहां पहुंच कर हाउसिंग बोर्ड आयुक्त के नाम उपस्थित अधिकारियों को यह छात्रावास निरस्त करने के लिए ज्ञापन देंगे।