11 मई को लटूरिया वाले हनुमान मंदिर के पास एक लाश मिली थी जिसका सिर कुचला हुआ था जिसकी हत्या की गई थी। जिसकी शिनाख्त ओम वीर पुत्र प्रेम सिंह लटूरिया वाले हनुमान मंदिर मोड़ एनएच 21 मलाह भरतपुर रोड के रूप में हुई। उक्त हत्या के प्रकरण को शीघ्र वर्कआउट कर वांछित अपराधियों को पकड़े जाने हेतु पुलिस अधीक्षक (भरतपुर) देवेंद्र कुमार विश्नोई द्वारा निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा भरतपुर के सुपरविजन में हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आज राहुल पुत्र नरेश चंद्र, करतार सिंह पुत्र मनीराम, रोहित पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार किया गया। यह तीनों अभियुक्त एक ही गांव से है, यह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल हौंडा शाइन को भी सबूत के तौर पर जप्त किया गया।