सांगानेर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र बढ़ रही चोरियों की वारदातों की रोकथाम हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसमें राजकुमारी (एसआई), सूरजमल, केदारमल, मुकेश कुमार, राजाराम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवराज चौधरी (27) थाना मोजमाबाद जयपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले अर्चना हॉस्पिटल के पीछे एक इलेक्ट्रिकल गोदाम से बिजली के तार चोरी हुए थे। मामले में गंभीरता दिखाते हुए पूरी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं सांगानेर इलाके में रहकर मजदूरी करता हूं। करीब 6 माह पहले मैने सांगानेर के शिव कालोनी में बिजली के तारों की गोदाम देख रखी थी। जिसमें महंगे बिजली के तार थे, जिनको चोरी की योजना से रैकी करके दिनाक 12 अप्रैल की रात को चोरी करके ले गया जिनको बैचने के लिए बोराज रोड के जंगल में छिपा दिये थे लेकिन तारों को बैचने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। शिवराज से तीन लाख रुपए का माल बरामद हुआ है।