2022 में अब निम्न कार्यक्रम होंगे आयोजित.....
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह व संगोष्ठी.....
21 अगस्त को पौधारोपण 16 अक्टूबर को समर्पण समाज गौरव अवार्ड समारोह....
26 नवम्बर बर को संविधान दिवस पर सेमिनार....
25 दिसम्बर को समर्पण आश्रय केयर भवन का मूहर्त.....
सतत मेहनत व सकारात्मक सोच ही इन्सान को महान बनाती है ।
- डॉ. बी. एल. जाटावत.....
नियमित मेहनत और सकारात्मक सोच ही इंसान को महान बनाती है यदि हम सही सोच और सिद्दत के साथ कोई कार्य करते हैं तो सफलता निश्चित तौर पर मिलती है। उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा आयोजित साधारण सभा में अध्यक्षता कर रहे मुख्य सरंक्षक डॉ. बी. एल. जाटावत ने समर्पण वस्त्र बैंक परिसर, श्रीकल्याण नगर, करतारपुरा में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि “ग़रीब पैदा होना हमारी गलती नहीं है लेकिन ग़रीब ही मर जाना ये हमारी कमज़ोरी मानी जाएगी। नियमित मेहनत व अच्छी सोच ही इंसान को बुलंदी पर ले जाती है।”
इससे पूर्व बैठक की शुरूआत समर्पण प्रार्थना के साथ हुई जिसे सुश्री अंजली माल्या ने उच्चारित करवाया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने शिक्षा दान महोत्सव की सफलता के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।
डॉ. माल्या ने बताया कि वर्ष 2022 में अब संस्था द्वारा
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह व संगोष्ठी का आयोजन वस्त्र बैंक परिसर व संस्था के कार्यकारी कार्यालय श्रीकल्याण नगर करतारपुरा में होगा । संगोष्ठी का विषय “ शैक्षिक अवसर की समानता व शिक्षा की गुणवत्ता “ होगा। इसी तरह 21 अगस्त को पौधारोपण
कार्यक्रम संस्था के पंजीकृत कार्यालय 192/38 के सामने प्रताप नगर में होगा। 16 अक्टूबर को समर्पण समाज गौरव अवार्ड समारोह और 26 नवंबर को संविधान दिवस पर सेमिनार तथा 25 दिसंबर को समर्पण आश्रय केयर भवन का मुहर्त कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल, मुख्य संरक्षक रामजी लाल बैरवा, उपाध्यक्ष बनवारी लाल मेहरडा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
विशिष्ट सदस्य रमेश कुमार बैरवा ने एक गीत प्रस्तुत किया।
बैठक में शिक्षा दान महोत्सव के तहत शेष बचे 21 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री व फ़ीस के चैक भेंट किये तथा एज्युकेशनल एम्बेसेडर कीर्ति छाबड़ा को सम्मानित किया।