उदयपुर एक बार फिर से संवेदनशील स्थिति में आ गया है। यहां प्रशासन को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का पूरी संभावना लग रही है। इसी वजह से उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। निर्णय ये है कि अब कोई भी सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक झंडे नहीं लगा पाएगा। बड़ी बात तो यह है कि यह आदेश कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि 2 माह तक लागू रहेगा। कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है। आज श हनुमान जन्मोत्सव भी है, ऐसे में कलेक्टर ने यह आदेश देर रात को जारी किया है।