गणेश बोहरा ने बताया कि आज ग्राम पंचायत मोहनपुरा में लक्ष्मीपुरा बालाजी मंदिर से भगवान श्री राम की पूजा करके एक विशाल भव्य यात्रा रवाना हुई। जिसमें भगवान श्री राम का रथ में भगवान श्री राम की झांकी सजाई। मोहनपुरा पंचायत के समस्त क्षेत्र और गांवों से निकलकर खेतापूरा में बालाजी मन्दिर पर आरती करके यात्रा संपन्न की गई। इसमें भगवान श्रीराम से आशीर्वाद स्वरूप समस्त ग्राम वासियों की खुशहाली और शारीरिक स्वस्थ रोग दोष और एकता और अखंडता का आशीर्वाद की मनोकामना की गई। यात्रा में शामिल हजारों लोगों में राम की भक्ति का जन सैलाब देखने को मिला। इस यात्रा में रामप्रसाद गुरुजी, रामअवतार प्रधान, मनोज शर्मा, हनुमान शर्मा और समस्त मोहनपुरा
पंचायत ग्रामवासी आयोजक रहे।