गौ-आधारित उत्पादकों का किया अवलोकन.....
प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक के साथ पौधारोपण......
दिशा सन्देश न्यूज़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वांत रंजन सोमवार को चाकसू तहसील के छांदेल कलां ग्राम पंचायत स्थित केशवपुरा आदर्श गांव पहुंचे। वे संघ की ग्राम विकास गतिविधि एवं ग्राम विकास समिति के संयुक्त प्रयास से केशवपुरा गांव में चल रहे ग्राम विकास के कार्यों से रूबरू हुए। गांव में ग्रामीणों की ओर से गाय के गोबर से तैयार राखियों, दीये, गुलाल, मालाएं के अलावा भगवा पताओं का अवलोकन भी किया।
उन्होंने स्वरोजगार के दौरान आ रही समस्याओं और उनको सब मिलकर कैसे हल किया जा सकता है पर भी ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने प्राचीन शिवालय स्थित शिव जी का जलाभिषेक के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति मे पौधारोपण भी किया। उनके साथ क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख सुदामाजी एवं सांगानेर ग्राम प्रमुख गजानंद शर्मा भी उपस्थित रहे।
सांगानेर ग्राम प्रमुख शर्मा ने बताया कि बाढ पीडितों को राहत देने के उद्धेश्य से सन 1981 में संघ की प्रेरणा एवं समाज के सहयोग से यह केशवपुरा आदर्श ग्राम बसाया गया। तब से समय-समय पर संघ के स्वयंसेवकों की ओर से कुछ न कुछ समाज परिवर्तन के कार्य गांव में किए जाते रहे है। पिछले तीन साल से संघ की प्रेरणा, स्वयंसेवकों की योजना और ग्रामीणों के पुरूषार्थ के दम पर गांव में ग्राम विकास पर काम चल रहा है। इसके तहत गौ-आधारित उत्पादों के साथ वस्त्र निर्माण के कार्य महिलाओं की ओर से किए जा रहे हैं। इससे न केवल महिलाओं को रोजगार मिल रहा है बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी पहले से बेहतर हुई है।
उन्होंने बताया कि संघ की ग्राम विकास गतिविधि की ओर से गांवों का चयन कर विभिन्न प्रकार के ग्राम विकास संबंधित कार्य किए जाते हैं। केशवपुरा आदर्श ग्राम में तो इस प्रकार के कार्य किए ही जा रहे रहे है इसके अलावा जयपुर प्रांत में एक दर्जन से अधिक प्रभात गांवों में भी सक्रिय रूप से ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वयंसेवकों की ओर से समाज परिवर्तन एवं रोजगार से सबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य चल रहे हैं।