सांगानेर क्षेत्र को इस वक्त बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। मृदुभाषी, हसमुंख प्रवृत्ति, मिलनुसार, मार्गदर्शक, व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष शिवराज़ सोनी (लालाभाई) की आकस्मिक मृत्यु से मैं ही नहीं पूरा सांगानेर स्तब्ध है। ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। समस्त दिशा सन्देश मीडिया परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि।
नोट -: इसके चलते आज सांगानेर बाजार बंद रहेगा।