राजापार्क स्थित दशहरा मैदान से अखिल श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में 86 वर्षीय संत आसाराम बापू के समर्थन में रैली निकाली गई।
रैली को बीजेपी नेता व समाजसेवी रवि नैय्यर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दशहरा मैदान से रवाना होकर त्रिमूर्ति सर्किल होते हुए अल्बर्ट हॉल के पास रामनिवास बाग पहुंची। रैली में कई सामाजिक संगठनों की महिलाएं और पुरूषों ने भाग लिया। इस दौरान सभी संगठनों के लोगों ने आसाराम बापू के समर्थन में हाथों में होडिंग और बैनर लेकर नारे लगाते हुए उनके इलाज की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और आईएएस गौरव गोयल को रिहाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बापू के समर्थकों ने बताया कि जेल में उन्हें ह्रदय रोग, मधुमेह, आंतों में छाले घाव व सूजन सहित अन्य कई बीमारियां से पीड़ित हैं। उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए हाल ही में पैरोल की अर्जी लगाई गई थी जिसे रद्द कर दिया। बापू के इलाज के लिए कोटा से संत कमल दास महाराज, स्वामी प्रमोद दास महाराज, श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास महाराज, अवधेश गुप्ता और युवा सेवा संघ नारी उत्थान मंडल व सिंधी समाज ने भी मांग की हैं।