खोह-नागोरियान के लोग विधायक की आने सूचना मिलने पर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हो गए, विधायक को लोग एकत्रित होने की सूचना मिलने पर विधायक ने रास्ता बदल लिया और दूसरे रास्ते से लोकार्पण समारोह में पहुंच गई। शाहरूख खान के नेतृत्व में विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर काले झंडे दिखाए गए। स्थानीय निवासी शाहरूख खान ने बताया कि पांच साल से विधायक क्षेत्र में आई नहीं और अब चुनाव आते ही क्षेत्र में आने लग गई। खान ने बताया कि खोह-नागोरियान के विकास कार्यों में बहुत पिछड़ा हुआ है। यहां के मतदाताओं से बगरू विधायक की हार जीत का फैसला होता है।
जगतपुरा ग्रेटर नगर निगम वार्ड 120 में मुख्यमंत्री बजट घोषणा व विधायक कोष से स्वीकृत करीब 5 करोड़ रुपए लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गंगा देवी के साथ पार्षद छोटूराम मीणा ने विधि विधान से पूजा कर करीब 1 दर्जन सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। विधायक द्वारा खातीपुरा गांव से रामदेव मंदिर, तिलक विहार कालोनी से सीबीआई फाटक तक,बीस बीघा ढाणी, चोपड़ा की ढाणी सहित एक दर्जन सड़कों शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।वहीं उदयपुर गीलारिया स्कूल के कमरे लोकार्पण किया गया। विधायक गंगा देवी ने गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।