Breaking: सांगानेर विधानसभा की राजनीति से जुड़ी खबर...
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Friday Oct 20, 2023
कांग्रेस ने अभी राजस्थान में होने वाले चुनावों के प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। लेकिन सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित करने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त भी कर दिया है। पिछले पांच वर्षों से सांगानेर क्षेत्र में कांग्रेस से सक्रिय रहने वाले नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल बधाइयां देना शुरू कर दिया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारद्वाज की सक्रियता में कोई कमी दिखी है इसको देखते हुए भारद्वाज के कार्यकर्ताओं का उत्साह और विश्वास कांग्रेस के प्रति पूर्ण रूप से है कि सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी केवल पुष्पेंद्र भारद्वाज रहने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर विष्णु लाटा और कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी रही दिव्या सिंह भी दौड़ में हैं।
वहीं दूसरी ओर सूची जारी होने से पहले ही आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान का आज क्षेत्र में जबरदस्त विरोध हुआ। लोगों में काफी नाराजगी है। जयपुर के दो अलग अलग विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं में अलग अलग माहौल देखने को मिला।