Jaipur Police: करणी विहार थाना पुलिस की कार्रवाई, 1200 किलो डोडा, पोस्त पकड़ा.... करणी
विकास डाबरा (Chief Editor) ,राजस्थान
Publised Date :
Saturday Jun 22, 2024
करणी विहार थानाधिकारी ज़हीर अब्बास ने बताया कि आज थाना करणी विहार में कार्यवाही करते हुए एक कंटेनर में 1200 किलो डोडा पोस्ट जिसकी मार्केट में कीमत करीब 40 लाख है बरामद किया है। बिंदर सिंह (निवासी सूर्य वाला थाना कुलाना मंडी हिसार हरियाणा) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जो अपने साथी गुरमीत (निवासी बीठमढा थाना मुकलाना हिसार) के साथ चित्तौड़गढ़ से कंटेनर में डोडा पोस्ट भरकर हिसार लेकर जा रहे थे। इस कार्यवाही में करणी विहार थाना पुलिस, चित्रकूट थाना पुलिस व डीएसटी चुरु का भी विशेष योगदान रहा। धर पकड़ के दौरान गुरमीत सिंह फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। घटनाक्रम के संबंध में थाना करणी विहार में प्रकरण दर्ज किया गया।