भरतपुर में गोलियां चलना तो जैसे आम बात हो गई है। शायद वो दिन दूर नहीं जब मिर्जापुर की तरह भरतपुर के बदमाशी के ऊपर भी मूवी या वेब सीरीज बनेगी। अभी पिछले गोली कांड को 24घंटे भी नहीं बीते और भरतपुर के सराफा बाजार में लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने गोलियां चला दी। जिसमे एक दुकानदार के पैर में गोली लगने का मामला सामने आया है।वारदात है शहर के बीचों बीच सराफा बाजार के पन्नालाल अजय कुमार सराफ की दुकान की।ऐसे में पुलिस की नाकामयाबी बड़ा सवाल बनती जा रही है। कैसे भरतपुर के लोग बेखौफ हो कर बाहर निकले?