इस कांग्रेस सरकार में जगह जगह बने जनता क्लीनिक से आमजन को राहत मिली है लेकिन वहीं आज भी कई क्लीनिक में आमजन के लिए बाहर खड़े होकर इंतजार करने में लोग परेशान होते दिख रहे हैं। सरकार द्वारा जो जनहित में क्लीनिक बनाए गए हैं वह काफी सराहनीय कार्य है। लेकिन अभी भी कुछ कमियां रह गई हैं जो काफी छोटी छोटी है लेकिन काफी दुखदाई भी हैं।
इन्हीं बारीक कमियों पर नजर पड़ी वार्ड 95 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रही संतोष शर्मा की। वार्ड का दौरा करने निकली संतोष शर्मा तो उनकी नजर प्रताप नगर सेक्टर तीन स्थित जनता क्लीनिक पर खड़े मरीजों पर पड़ी। वह बाहर खड़े मरीजों को परेशान होते देख रही थी। तभी उन्होंने अपने निजी खर्च से वहां टीन शेड लगवाने का फैंसला किया।
संतोष शर्मा के पति समाजसेवी शंकर शर्मा ने बताया कि जनता क्लीनिक सेक्टर 3 प्रताप नगर वार्ड नम्बर 95 सांगानेर में डॉक्टर को दिखाने आए हुए मरीजों को धूप में खड़ा देखा तो जनता की यह पीड़ा देखी नहीं गई। उन्होंने जनता की मांग पर तुरंत प्रभाव से टीन शेड लगाने वाले को बुलाकर डॉक्टर रवि रावत से बात कर वहां टीन शेड व बैठने की कुर्सियां लगाने का फैसला किया। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 71000 हजार रूपए है। यह कार्य आज प्रारंभ हो जायेगा। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने पार्षद प्रत्याशी रहीं संतोष शर्मा व शंकर शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।