जयपुर: पुलिस छावनी बना राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस...
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Monday Aug 14, 2023
राजस्थान सरकार ने इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया हैl चुनाव पर रोक के बाद छात्र नेताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया हैl राजस्थान विश्वविद्यालय के विवेकानंद पार्क में छात्रों का जमावड़ा लगा हुआ हैl छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आधा दर्जन छात्र भूख हड़ताल पर हैl भूख हड़ताल के साथ सैकड़ों छात्र धरने पर बैठे हैंl छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है. छात्र नेताओं के हर मूवमेंट पर पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैl
आंदोलन को देखते हुए विवि कैंपस पुलिस छावनी बन गया हैl बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनातगी की गई हैl पुलिस के आलाधिकारी भी छात्र नेताओं की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैंl 13 साल के बाद एक बार फिर छात्र संघ चुनावों पर सरकार ने रोक लगा दीl शनिवार देर रात जारी किए गए आदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रसंघ चुनावों में धन बल और भुजबल का हवाला देकर छात्र संघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया. देर रात जैसे ही यह आदेश छात्र नेताओं तक पहुंचा तो सभी छात्र देर रात होने के बावजूद भी राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हो गए और विरोध जताने लगेl