आज सांगानेर की 100 से ज्यादा कॉलोनियों के मुख्य बाजारों में विधायक अनुशंषा से सी.सी.टी.वी कैमरें लगवाने का कार्य शुभारम्भ किया।
इसकी शुरूआत आज वार्ड 75 के सेक्टर 10 में चेयरमैन भारती लख्याणी के साथ में सी.सी.टी.कैमरों का उद्घाटन किया। सांगानेर में विधायक कोष से लगभग ₹ 2.50 करोड़ रुपए की लागत से 800 कैमरे, 100 कॉलोनियों में मॉनिटरिंग स्क्रीन लगाकर विकास समितियों की देखरेख में सौंपेंगे। जिससे महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी, महिलाएं निर्भीक होकर अपना कार्य करेगी व आमजन में भय, चोरियां रुकेगी, सुरक्षा को बढावा मिलेगा। इस अवसर पर चेयरमैन अभय पुरोहित, मुकेश लख्यानी, पार्षद मनोज तेजवानी, शक्तिप्रकाश यादव, आशीष शर्मा व सैकडों की संख्या में विकास समिति पदाधिकारीगण व आमजन उपस्थित रहे।