8 अगस्त नागौर हाईवे पर 5 लाख 8 हजार 500 रूपये की लूट की वारदात का 24 घण्टे से भी कम समय में खुलासा कर मुख्य आरोपी सहित अन्य 2 को गिरफ्तार किया है. एसपी विनीत कुमार बंसल ने वारदात की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिया था. इस पर एडीशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन , डीएसपी लोहावट शंकरलाल लोहावट के सुपरविजन एवं थानाधिकारी लोहावट बद्रीप्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने सूचनाओं और तकनीकी साधनों की सहायता से मुल्जिमों की पहचान कर संभावित स्थानों पर दबिश दी कर आरोपियों को 24 घण्टे से भी कम समय में गिरफ्तार किया.