राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार शाम प्रताप नगर में RUHS द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। समारोह में उपस्थित चिकित्सकों एवं विशिष्ट जनों ने राज्यपाल मिश्र से मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। राज्यपाल मिश्र ने उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। RUHS के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।