जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में शिवदासपुरा टोल के पास गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा है।
गौ सेवक करण सिंह यादव ने बताया कि यह ट्रक चाकसू से मेवात की ओर जा रहा था सूचना लगने पर इसे पकड़ा गया है। नरेंद्र जयसिंह पुरा ने बताया कि ट्रक में करीब 40 से 50 गाय भरी हुई हैं। मौके पर शिवदासपुरा थाना पुलिस पहुंच गई है। 2 गाय तस्कर भी पकड़े हैं। मौके पर करण सिंह राठौड़, रतन चौधरी सहित अन्य कई गौ सेवक भी उपस्थित है।