ज्ञानचन्द यादव DCP ईस्ट ने बताया कि परिवादीया ने मुकदमा दर्ज करवाया कि रवि गुप्ता उसके साथ पढ़ता था तथा रिश्तेदारी में होने के कारण जान पहचान हो गयी। जिसने नशीला पेय पिलाकर बलात्कार किया तथा अचेतावस्था में फोटो व विडियो बना लिये जिससे वो ब्लेकमेल करने लगा। उसके बाद 10 लाख रूपये की मांग करने लगा तथा विरोध करने पर शादी का झांसा देता रहा व अन्य जगह रिश्ता होने पर ससुराल पक्ष को भड़का कर रिश्ता तुड़वा देता था। रिपोर्ट पर धारा 376 आईपीसी पुलिस थाना सांगानेर में दर्ज किया गया था जिस पर दोनों प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए अवनीश शर्मा एडिशनल डीसीपी के मार्गदर्शन में रामसिंह एसीपी सांगानेर जयपुर व महेन्द्र सिंह यादव थानाधिकारी थाना सांगानेर द्वारा स्पेशल टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनिकी जानकारों के साथ मुलजिम का लगातार पीछा किया गया जो जगह बदल बदलकर अन्य राज्यों में फरारी काट रहा था। जिसका टीम द्वारा लगातार पीछा करके आज पुछताछ कर रवि गुप्ता (24) निवासी सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौली राजस्थान को गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी सांगानेर महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उक्त मामले में जयनारायण, प्रधुमन्न कुमार (ASI),
ओमप्रकाश डोबर, आशीष कुमार, विक्रम सिंह (कांस्टेबल) का सहयोग रहा।