वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान सरकार में मंत्री रामलाल जाट की गाड़ी पर हमला हुआ है। शुक्रवार देर रात सेहनुंदा में उनकी गाड़ी पर हमला हुआ है। रामलाल जाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर 25-30 गुंडों ने पत्थरों से हमला किया। उन हमलावरों में एक बुजुर्ग भी था, जिसके हाथ में एक बड़ा पत्थर मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।