ACP सांगानेर विनोद शर्मा ने बताया कि 13 सितम्बर को सांगानेर बाजार के व्यापारी मोहित ने अपने शोरूम से कपड़े चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। नकबजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये SHO मालपुरा गेट थाना मद्नलाल कड़वासरा ने स्पेशल टीम का गठन किया। जिसमें एसआई अलीमुद्दीन, (हेड कांस्टेबल) दशरथ सिंह, हरलाल (कांस्टेबल) ओमप्रकाश, करण सिंह तथा विजय भान को सम्मिलित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। SHO मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि शोरूम पर लगे कैमरे खराब थे तथा आस पास कोई कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस के लिये उक्त वारदात चुनौती का विषय बन गया था।
लेकिन हमारी टीम के अथक प्रयासों व मुखबिर की सूचना से उक्त घटना को अंजाम देने वाले राजकिरण वर्मा उर्फ कमल वर्मा सांगानेर निवासी, हरिओम उर्फ ओमप्रकाश को गिरफतार कर पूछताछ करने पर मुल्जिमो की सूचना पर चोरी का माल खरीदने वाले शाहरूख खान टोंक निवासी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक चोरों से शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है। इनसे अभी पूछताछ जारी है जिनसे और भी वारदाते खुलने की संभावना है। पुलिस ने मात्र दो दिन में अपराधियों को पकड़ एक कहावत को सच किया है। आमजन में विश्वास अपराधियों में भय।