Breaking: भावावेश में दी गई थी शिकायत,वापस ली...
राज़ उपाध्याय (Sub Editor) ,राजस्थान
Publised Date :
Sunday Jan 30, 2022
अजमेर के भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा पर दुष्कर्म की जो शिकायत दी गई थी वह भावावेश में दी गई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि पलाड़ा ने अजमेर आईजी ऑफिस में पोस्टिंग करवाने के बहाने से मेलजोल बढ़ाते हुए पीड़िता से दुष्कर्म किया। शुक्रवार रात को पीड़िता एस आई ने अजमेर आईजी रूपिन्द्र सिंह व एसपी को लिखित में अर्जी देते हुए केस दर्ज न करने के लिए कहा था।