जोन-08 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गैर अनुमोदित योजना आसींद नगर सांगानेर जयपुर के भूखण्ड संख्या-195, क्षेत्रफल करीब 444.44 वर्गगज में JDA की बिना अनुमति व स्वीकृति के बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर वॉयलेशन कर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनीं ग्राउन्ड 3 मंजिला (कुल 04 मंजिला) गंभीर प्रकृति के वृहद अवैध बिल्डिंग इत्यादि अवैध निर्माण के पुख़्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। JDA द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह काफी सराहनीय है लेकिन सवाल यह भी है सांगानेर के बाजार में अवैध रूप से बने सभी कॉम्पलेक्स पर नगर निगम कब कार्यवाही करेगा...?
केवल एक बिल्डिंग पर ही कार्यवाही क्यों....?
JDA द्वारा सांगानेर के आसिंद नगर में बन रहे अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग को सीज कर दिया गया है अब ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि इसी वार्ड में अन्य कई बिल्डिंग्स भी बन रही हैं तो अन्य बिल्डिंग्स पर अधिकारियों की नजर क्यों नही पड़ी.....?
या देखकर अनदेखा किया जा रहा है....?
अधिकारियों पर सौतेली कार्यवाही पर निशान....?
बाजार जहां सबसे ज्यादा पार्किंग की समस्या यहां कब होगी कार्यवाही...?
जल्द दिशा सन्देश मीडिया देगा ग्राउंड रिपोर्ट....!