कुंदन नगर सांगानेर से लापता हुई अरुणा छिपा धर्मपत्नी गिर्राज प्रसाद छिपा के केस में पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर आज सर्व समाज ने सांगानेर थाने की पुलिया के नीचे धरना दिया एवं सांगानेर रोड को जाम कर दिया और अनुसंधान अधिकारी को हटाने की मांग की। आज 25 दिन होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली है। चेयरमैन अरुण शर्मा ने बताया मौके पर एसीपी राम सिंह पहुंचे और उनको 5 दिन का समय और दिया अगर 5 दिन में बहन अरुणा छिपा को सुरक्षित नहीं ला पाए तो फिर इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन होगा और पूरा सांगानेर चारों तरफ से जाम कर दिया जाएगा जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पुलिस प्रशासन होगा।
प्रदर्शन में छिपा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सौखला, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोठरवाल, पार्षद पवन गोठरवाल, गिर्राज शर्मा, अशोक राजावत, पार्षद प्रत्याशी मोती लाल शर्मा, घनश्याम कूलवाल, कौशल, दिनेश छीपा एवं परिजन मौजूद रहे।