मामला है वाटिका रोड के मोहनपुरा गांव के दयालपुरा का। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जेडीए के जोन 14 में दयालपुरा श्मशान, सांगानेर में जेडीए ने बीस साल पहले अधिग्रहण कर लिया था। लेकिन आज तक श्मशान के लिये प्रस्तावित भूमि नहीं दी गई हैं। ऐसे में लोग अपने ही प्लॉट में अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। शर्मा ने कहा कि मैं जेडीए प्रशासन को दो सप्ताह का समय देता हूँ अपनी हठधर्मिता छोड़कर श्मशान भूमि के लिये ज़मीन जल्द से जल्द उपलब्ध करवाये अन्यथा मैं और मेरी टीम आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे।