JDA द्वारा जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन में निजी खातेदारी की करीब 07 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित ग्राम नांगल सुसावतान, नटाटा मोड़ गोरख नाथ मंदिर के पास करीब 05 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के एवं बिना भूरूपान्तरण कराये ”शाही धाम विस्तार” के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों रात बनायी गयी ग्रेवल-मिट्टी की सड़के, बाउंड्रीवाल, लोहे का गेट, कोठरिया, एवं अन्यं अवैध निर्माण कर पुनः फार्म हाउस योजना-नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही आज अविलंब जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णतः ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। वहीं दूसरी ओर करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भूरूपान्तरण कराये "बालाजी विहार विस्तार" के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
सवाल:-
जब JDA सभी जगह करवाई करवाई कर रहा है तो जयपुर के वाटिका रोड पर अधिकारियों की नजर से अवैध कॉलोनियों क्यों ओझल हो रही है?