Crime: दिनदहाड़े बीच बाजार में चिकित्सक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या.....
दिशा सन्देश न्यूज़ ,राजस्थान
Publised Date :
Friday May 28, 2021
[भरतपुर_28-05-2021]Crime: दिनदहाड़े बीच बाजार में चिकित्सक दंपत्ति की गोली मारकर हत्या.....
अजय सेडवाल
भरतपुर में आज अपने निजी क्लीनिक से कार में सवार होकर कहीं जा रहे डॉक्टर दंपत्ति कि हथियारों से लैस बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और डॉक्टर दंपति की हत्या करने वाले बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और दंपत्ति के मर्डर का यह लाइव वीडियो हर किसी को झकझोर देने वाला है ।
मृतक दंपति की पहचान डॉ सुमित गुप्ता व उनकी पत्नी डॉ सीमा गुप्ता के रूप में हुई है जो अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं और मर्डर की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों शवों को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है।
वही गोली मारकर हत्या करने वाले फरार दोनों बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक डॉक्टर दंपत्ति अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे जहां रास्ते में हथियारों से लैस दो बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया और पति पत्नी दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिस लड़की के साथ डॉ सुदीप गुप्ता के अवैध संबंध थे उस लड़की व उसके बच्चे को मृतक डॉक्टर सीमा गुप्ता ने घर के अंदर जलाकर मारा था और उस मर्डर मामले में डॉक्टर दंपत्ति जेल काटकर भी आया है । जानकारी में आया है कि उस मृतक लड़की के भाई ने ही डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या की है ।
दरअसल वर्ष 2019 में मृतक डॉक्टर सीमा गुप्ता ने अपने पति के साथ नाजायज संबंध में रह रही एक लड़की दीपा व उसके 6 वर्षीय पुत्र की घर में आग लगाकर हत्या कर दी थी और उस हत्या के आरोप में डॉ सीमा गुप्ता व उसका पति डॉ सुदीप गुप्ता और उसकी माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन वर्ष 2020 में तीनों जमानत पर रिहा होकर आ गए थे।