होली का त्योहार ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई खुश होता है, आनंद मस्ती और उल्लास से परिपूर्ण रहता है, ऐसा ही एक आयोजन जयपुर शहर के फुटा खुर्रा, रामगंज स्थित प्राचीन राधा गोविंद मंदिर में हर साल की भांति इस बार भी फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी ने प्रार्थना कर एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाईयां दी। सूखे रंग और गुलाब की पंखुड़ियों से एक दूसरे को गुलाल लगाया और भगवान राधा कृष्ण की पूजा की गई। इस कार्यक्रम में प्रोग्राम में अजय यादव, पार्षद राम अवतार, हरिओम शर्मा, मनोज सैनी, दौलत कुमार, रेखा शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।