सत्यनारायण चांदा
चाकसू उपखंड क्षेत्र में नेशनल हाईवे 12 पर मंगलवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया था। हादसे के बाद मृतक का शव सड़क पर कई टुकड़ों में बिखर गया और वहीं शिवदासपुरा थाना उपनिरीक्षक जगदीश मीणा ने जानकारी देते बताया कि बाइक सवार मेघराज मीणा पुत्र सीताराम उम्र (18 साल) निवासी रावल कुंडेरा, सवाई माधोपुर का रहने वाला था जो कि चाकसू से जयपुर की तरफ जा रहा था तभी नेशनल हाईवे 12 कुम्हारों की ढाणी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राहगीरों की सूचना पर शिवदासपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घटनास्थल से शव अपने कब्जे में लेकर चाकसू में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। और आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई करके पुलिस शव को उनके परिजनों को दाह संस्कार के लिए सुपुर्द किया जायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।