वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो को मिला सम्मान....
वन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के राज्यस्तरीय समापन समारोह के अवसर पर अरण्य भवन ऑडिटोरियम में पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख, उपवन संरक्षक वन्यजीव कपिल चन्द्रावल, उपवन संरक्षक जयपुर मोहित गुप्ता, सहायक वन संरक्षक बाला मुरुगन तथा सुमन मीणा ने वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो के मनीष सक्सेना को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड संगठन के निदेशक मनीष सक्सेना पिछले दो दशको से भी अधिक समय से राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण, पशु कल्याण एवं उनके अधिकारो के लिए कार्यरत है। मनीष सक्सेना द्वारा वन्यजीव संरक्षण तथा पशु कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान एवं सेवाओं को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें अनेको बार सम्मानित किया गया है। उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा वन विभाग का मानद् वन्यजीव प्रतिपालक एवं राज्य के विभिन्न जिलों में गठित पशु क्रूरता निवारण समितियों का सदस्य भी मनोनीत किया गया। वर्तमान में श्री सक्सेना राजस्थान के एनिमल वैल्फेयर ऑफिसर, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार के पद पर कार्यरत हैं इसके अतिरिक्त मनीष सक्सेना भारत सरकार के वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं पशुओं पर परीक्षण के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के प्रयोजनार्थ समिति (सीपीसीएसईए) को भी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर एनिमल वैल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के एनिमल वेल्फेयर ऑफिसर एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो के मनीष सक्सेना के नेतृत्व मे चलाए जा रहे राष्ट्रीय पक्षी संरक्षण परियोजना के अर्न्तगत राज्यस्तरीय हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई जिसमे सम्पूर्ण राजस्थान के विद्यालयो मे विद्यार्थी हस्ताक्षर कर राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम मे 7 राज (1) कोय एनसीसी, यूनिवर्सिटी राजस्थान कॉलेज के ऑफिसर लेफ्टिनेंट तमेघ पंवार के निर्देशन मे सीनियर अन्डर ऑफिसर शुभम सिंह राठौर तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड से सीओ रितु शर्मा के निर्देशन मे पूजा चौधरी एवं विनोद गूर्जर और ‘वर्ल्ड’ संगठन की उप-निदेशक नम्रता मौजुद रहे। राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, राजस्थान के अध्यक्ष तथा राज्य मंत्री केसी बिश्नोई नेे इस उपलब्धि पर मनीष सक्सेना को बधाई दी।