Breaking: सांगानेर थाना पुलिस ने मात्र 5 घंटे में हत्या करने वालों को पकड़ा....
विकास डाबरा (Chief Editor) ,राजस्थान
Publised Date :
Thursday Mar 16, 2023
मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत की करवाई.....
इस वक्त की बड़ी खबर जयपुर के सांगानेर थाना इलाके से है एसीपी सांगानेर राम सिंह चौधरी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि तारों की कूट श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले चंचल योगी जो कि किराए से रहता है अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसका सिर पत्थरों से कुचला हुआ है। मौके पर पहुंचे सांगानेर थाना एसीपी व एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों से पूछताछ पर पता चला कि चंचल और उसके कुछ दोस्तों ने शराब मंगवाने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिनसे पूछताछ के दौरान ओमप्रकाश सैनी और नरसीलाल से गहनता से पूछताछ में पता चला कि हत्या इन दोनों ने ही की है। ओमप्रकाश सैनी पहले भी जवाहर सर्किल थाने से भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। एसीपी सांगानेर रामसिंह चौधरी ने दिशा सन्देश मीडिया को बताया कि उक्त मामले में सांगानेर थाने की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।