जयपुर। सांगानेर वार्ड 94 के माल की ढाणी स्थित नारायण विहार इलाके में गंदे पानी जमाव की समस्या पर आम आदमी पार्टी ने क्षेत्रवासियों के साथ प्रदर्शन किया। आप नेता विनीत शर्मा ने बताया कि नारायण विहार इलाके में लगभग आधा किलोमीटर तक गालियां गंदे पानी से जलमग्न है।
रास्ते पूरी तरह बंद है जिससे क्षेत्रवासियों व स्कूली बच्चों को आने जाने में बेहद दिक्कत होती है। गंदे पानी जमाव से क्षेत्र में बीमारियां फैल रही है। क्षेत्र में पानी निकासी नहीं है जिससे लगभग साल भर गंदे पानी का जमाव रहता है। गंदे पानी जमाव व क्षेत्र में कचरे, दुर्गंध की समस्या को लेकर क्षेत्रीय पार्षद से मौके पर ही संपर्क कर समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर पार्षद ने तुरंत कार्यवाही कर कचरा हटवाया व गंदे पानी के जमाव के स्थाई समाधान के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस विषय में मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सूचित किया गया। इस दौरान विनीत शर्मा, धीरेश जैन, विष्णु गुप्ता, सुमिता प्रमानिक, कुलदीप सिंह, संतोष कुमावत, वीना तिवारी, मुकेश नरानिया, उर्मिला, गीता आदि मौजूद थे।