आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का एक ट्रेंड सा बन गया है। लोग भी बिना सोचे समझे उन्हें फॉरवर्ड करते रहते हैं। हाल ही में कोरोना की चपेट में आने पर किसी की मृत्यु हो जाने पर एक फॉर्मेट को भर कर जमा करा कराने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹4 लाख की राशि प्रदान किये जाने का फेक फॉर्मेट सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है।
इसके फेक होने की पुष्टि मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने जरिए ट्वीट की-
"व्हाट्सअप और सोशल मीडिया पर सरकुलेट हो रहे फॉर्मेट का राजस्थान सरकार से कोई संबंध नहीं है। राज्य सरकार ने इस तरह का कोई प्रावधान/फॉर्मेट नहीं निकाला। इसको लेकर कोई भ्रम नही रखें"
दिशा सन्देश न्यूज़ आपसे गुजारिश करता है कि खबरों की प्रमाणिकता को जाने बगैर उन्हें फॉरवर्ड ना करें।